बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर बनगांव गांव के समीप केशव वाटिका के सामने एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबिक दो लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. वहीं दो शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार में कुल पांच लोग सवार थे.
घटना मंगलवार सुबह के करीब 10 बजे के आसपास की है. कार सवार सभी लोग झारखंड के गोड्डा से भागलपुर जा रहे थे. यहां डॉक्टर से दिखाना था. इसी क्रम में बनगांव के समीप भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में कार आ गई और आगे-आगे चल रही एक जुगाड़ गाड़ी से टकरा गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. मुख्य सड़क मार्ग पर यातायात सेवा घंटों बाधित रहा.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: पूर्व जिला परिषद सदस्य के बेटे को गोली मारकर हत्या, बर्तन की दुकान पर बैठा था युवक तभी पहुंचे अपराधी
मायागंज ले जाने के क्रम में दो लोगों ने तोड़ा दम
मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई एंबुलेंस से सबको अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. ब्रजेश कुमार ने सभी जख्मी लोगों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. इसके बाद दो और लोगों की मौत हो गई. कार पर दो महिला और तीन पुरुष सवार थे. मृतकों की पहचान मंजू देवी, सिंधु देवी और कार चालक अनुज कुमार के रूप में की गई है. मायागंज ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हुई थी.
पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों के आने के साथ पोस्टमार्टम के लिए शवों को बांका भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक की 'गंदी क्लास' पर भारी पड़े ग्रामीण, बंधक बनाकर पीटा, जान पर खेल कर पुलिस ने बचाया, VIDEO