बांका: जिले के बौंसी प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर-बौंसी मार्ग पर खुशहालपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गोड्डा जिले के भोलनाकिता निवासी कुलदीप पासवान के पुत्र राजा पासवान (30 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं बाइक पर सवार भोलनाकिता के विकास कुमार और मृतक राजा पासवान का साला राजेश कुमार पासवान (14 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. राजेश बांका थाना के मनिहारा का रहने वाला है. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार बौंसी के बेगपुर निवासी अयूब अंसारी (70 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचाया गया. यहां राजा पासवान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


सोमवार की देर शाम राजा अपने गांव भोलनाकिता से अपनी बहन के ससुराल बौंसी प्रखंड स्थित ऊपरीनीमा गांव में हो रहे भागवत कथा सुनने के लिए आ रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और सभी लहूलुहान हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बौंसी थाना से एसआई आलोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से जख्मी अयूब अंसारी सहित अन्य को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-  Shahabuddin Daughter Marriage: राजकुमार की तरह रथ पर चढ़कर दुल्हन को लेने आए शहाबुद्दीन के दामाद, देखें abp पर पहली झलक


दो साल पहले हुई थी राजा की शादी


बताया जाता है कि मृतक राजा पासवान की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी. उसका एक साल भर का बेटा है. मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन राजा को मृत मानने को तैयार ही नहीं हो रहे थे. गांव से काफी संख्या में लोगों की भीड़ अस्पताल में लग गई थी. परिजनों का कहना था कि राजा की मौत नहीं हुई है और उसे रेफर किया जाए. मौके पर रेफरल अस्पताल में पंजवारा थाने की पुलिस और बौंसी थाने की पुलिस भी मौजूद थी. काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए.



यह भी पढ़ें- CM Nitish on Kangana: कंगना के आजादी वाले बयान पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ऐसी बातों पर...