बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में सोमवार (30 अक्टूबर) को देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम निवासी गणेश कापरी के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर तारडीह वार्ड नंबर दो निवासी ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि साल 2010 में उनकी पुत्री कुमारी मधुरानी की शादी रघुनाथपुर ग्राम निवासी गणेश कापरी के साथ हुई थी, लेकिन विवाह के कुछ वर्षों बाद उनका दामाद गणेश कापरी ससुराल की जमीन आदि की लालच में उनके इकलौते पुत्र की हत्या करने का प्रयास करने लगा. इतना ही नहीं कई बार आरोपी गणेश कापरी अपने साले और ससुराल पक्ष के लोगों पर हमला भी कर चुका है. 


पिस्टल की नोंक पर ससुराल वालों को धमकाया


पीड़ित ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि दामाद गणेश के हमले से डरकर उनका पुत्र आशीष कुमार अपना गांव छोड़कर भागलपुर रहने लगा था. वहां पर आशीष नियोजित शिक्षक के पद पर तैनात है. रविवार की शाम आरोपी गणेश अपने ससुराल गया और पिस्टल दिखाकर लोगों को धमकाने लगा. ससुराल वालों ने ग्रामीणों की मदद से गणेश को किसी तरह एक कमरे में बंद किया और इसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर के पुलिस को दी.


पुलिस के सामने ही युवक ने चला दी गोली


इस मामले में अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि रविवार की शाम 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि तारडीह गांव में एक युवक अपने ससुराल में किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नीयत से देसी पिस्टल लेकर दहशत फैला रहा है. इसके बाद दारोगा पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घटनास्थल पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. वहीं, तारडीह गांव पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी युवक ने पिस्टल से गोली चला दी. हालांकि पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया. दारोगा पवन कुमार के बयान पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें:  Bihar News: नालंदा में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का मिला शव, पुलिस को हत्या का शक, जांच में जुटी