Banka Murder: होली की शाम पारिवारिक विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, बांका की घटना, भाई को हिरासत में लिया
Bihar Crime News: रजौन थाना क्षेत्र के रजौन नवटोलिया की घटना है. पुलिस ने युवक के भाई को हिरासत में लिया है जबकि बाकी घर के सदस्य फरार हैं. पुलिस जांच कर रही है.
![Banka Murder: होली की शाम पारिवारिक विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, बांका की घटना, भाई को हिरासत में लिया Banka Youth Shot Dead in Family Dispute on 8 March Holi Evening Brother Detained ann Banka Murder: होली की शाम पारिवारिक विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, बांका की घटना, भाई को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/d011e22f5d184b0d2055efe7b19a9a0a1678327136463169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांका: बिहार में होली के दिन भागलपुर, बक्सर समेत कई जिलों में गोलीबारी की घटनाएं हुईं. यहां तक की कई जगह तो मौत भी हुई है. बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के रजौन नवटोलिया में बुधवार को होली की देर शाम पारिवारिक विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नवटोलिया ग्राम निवासी महेंद्र यादव के तीसरे पुत्र वाल्मीकि यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है.
सही कारणों का नहीं चला है पता
घटना के संबंध में बताया गया कि युवक की हत्या पारिवारिक विवाद में हुई है. घटना के बाद सभी परिजन फरार बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. वाल्मीकि यादव रजौन बाजार में पुरानी ठाकुरबाड़ी के पास मोटरसाइकिल का गैरेज चलाता था. उसके पिता महेंद्र यादव का भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर धौनी रेलवे स्टेशन के सामने नरीपा मोड़ के समीप गैरेज है. वाल्मीकि तीन भाई में सबसे छोटा था. उससे बड़े दो भाई पिंटू और राकेश हैं.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस संबंध में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या हुई है. मृतक वाल्मीकि यादव के मंझले भाई राकेश यादव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. राकेश ही दोषी बताया जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Crime News: बक्सर में होली का रंग पड़ा फीका, अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों को लगी गोली, एक की मौत, 2 घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)