औरंगाबाद: बिहार में अक्सर शादी या किसी कार्यक्रम में आपने बार-बालाओं के डांस देखे होंगे. अब उद्योग विभाग के मेले का नजारा देख लीजिए. बिहार के औरंगाबाद में शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित जिलास्तरीय उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. अश्लीलता परोसी गई और उद्योग मेले में पहुंचे युवाओं एवं व्यवस्था में लगे विभाग के कर्मियों ने इसका आनंद लिया. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने भी लुत्फ उठाया. मामला बीते शुक्रवार की शाम का है.
बार-बालाओं के डांस से कुछ देर पहले बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. उन्होंने उद्यमियों को संदेश दिया. राज्य में उद्योग की प्रगति एवं उन्नति की कामना की. उनके जाने के बाद मंच सज गया. अजय देवगन की फिल्म कयामत से लेकर कई अलग-अलग गाने बजे. कार्यक्रम में महफिल सजा और लोगों ने बार बालाओं के ठुमके का आनंद लिया. कुछ लोगों ने मंच के नीचे से ही ठुमका लगाना शुरू कर दिया. चढ़ती जवानी तुझपे लुटाऊंगी, ये मस्ती, ये काजल जैसे गानों पर रात में खूब डांस हुआ.
वीडियो पर किसी का जवाब नहीं
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार उद्योग विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में 14, 15 और 16 अक्टूबर 2022 को गेट स्कूल औरंगाबाद के मैदान में जिला स्तरीय उद्योग मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. शुक्रवार को पहला दिन था. इसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शुक्रवार की शाम पांच बजे किया था. उद्घाटन के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उद्योग से जुड़ी बातें कहीं. उनके जाने के बाद जिस तरह से कार्यक्रम का रंग बार बालाओं के अश्लील नृत्य में बदल गया इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: क्रिकेट और टेबल टेनिस के बाद अब बास्केटबॉल ग्राउंड में दिखे तेजस्वी, बॉल को नचाकर सीधे एक बार में किया 'गोल'