Bihar: 'बिहार के लोग ही दिल्ली जाकर...', विधायक ज्योति मांझी का AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना
Bihar News: बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने कहा कि दिल्ली बिहार के लोगों के भरोसे टिकी हुई है. उन्होंने माई-बहन मान योजना को लेकर तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है.
Bihar Politics: बिहार की बाराचट्टी सीट से विधायक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन ज्योति मांझी ने रविवार को बोधगया में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली बिहार के लोगों के भरोसे टिकी हुई है. बिहार के लोग ही वहां जाकर सर्वांगीण विकास कर रहे हैं. बिहारी सब पर भारी है यह जान लीजिए.
विधायक मांझी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास हुआ है उतना विकास केजरीवाल दिल्ली में करके बता दें, उसके बाद बिहारियों पर हंसे.
माई-बहन मान योजना को लेकर घेरा
वहीं माई बहन मान योजना, भाई–बहन योजना सहित विपक्षी पार्टियों की योजनाओं की घोषणा पर ज्योति मांझी ने कहा कि एक कहावत है बच्चा जब पेट में रहता है तो नाम सोचते हैं कि लड़का होगा तो यह नाम और लड़की होगी तो यह नाम रखेंगे. यही हाल विपक्षियों का है कि वह योजना लाएंगे. लेकिन हमारी सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लाकर महिलाओं को बहुत आगे बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी हैं. बच्चियों को पढ़ने के लिए स्कूल में व्यवस्था,पंचायतों में कॉलेज खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पहले बिहार सरकार की योजनाओं को देख लें उसके बाद बताते रहे कि माई बहन योजना लाएंगे.
बाराचट्टी विधायक ने कहा केजरीवाल खुद अपने दिल में सोच कर देखें कि आपके घर (दिल्ली) में भी किसी की मां-बहन गई थी उसको क्या मान-सम्मान मिला. पहले उसको सम्मान दीजिए, उसके बाद माई-बहन योजना चलाइए. उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है. पुलिस, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है.
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के डीके टैक्स के बयान पर विधायक ने कहा कि अगर अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं तो हर विधानसभा में एक सरकार बैठी है. मंत्री और मुख्यमंत्री ही सिर्फ सरकार नहीं होती बल्कि विधायक भी सरकार होता है. उनके क्षेत्र में अगर सरकारी तंत्र काम नहीं करता तो कहीं न कहीं वहां का विधायक फेल हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar: मधुबनी में SSB ने 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा, सीमा पार कर जा रहे थे नेपाल