पटना: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर में मंगलवार को आईटी की रेड हुई. मंगलवार की देर रात तक छापेमारी हुई. माना यह भी जा रहा कि आज बुधवार को भी ये छापेमारी होगी. विपक्ष के नेता इस छापेमारी को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साध रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर मंगलवार को निशाना साधा था. आज फिर उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर किया है.


ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा – "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने शब्दों को याद कर लें और जनहित में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्वतंत्र रूप से काम करने की स्वतंत्रता दें. आज श्रद्धेय लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में 1974-75 के जन आंदोलन की याद आ गई. जब देश की मीडिया पर पूर्ण प्रतिबंध लगा था और हमलोग प्रतिदिन बीबीसी का समाचार सुनकर देश की महत्वपूर्ण और सत्य खबरों को जान पाते थे, लेकिन आज तो उस भयावह काल से सत्ता की हनक आगे बढ़ चुकी है."



ललन सिंह ने आगे लिखा है- "राष्ट्रीय मीडिया पर पूर्ण नियंत्रण और पालतू तोतों के बल पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भयभीत और आतंकित करने का प्रयास इस देश में लोकतंत्र को समाप्त करने की बड़ी साजिश है." बता दें कि मंगलवार को भी ललन सिंह ने ट्वीट किया था. कहा था कि ये कैसा लोकतंत्र है? जो भी इनके खिलाफ बोलेगा या लिखेगा, उसका यही हश्र होगा. जिसको भी बोलना या लिखना हो, पहले इन्हें दिखाना होगा, वरना बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा. आखिर सरकारी तोतों का कितना और कब तक दुरुपयोग करेगी?


क्या है वीडियो में?


ललन सिंह ने एक पीएम मोदी के पुराने भाषण को शेयर किया है. इसमें पीएम मोदी मीडिया की स्वतंत्रता की बात कर रहे हैं. बीबीसी की भी बात उन्होंने की है. ऐसे में बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में हुई आईटी की रेड को देखते हुए इसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शेयर किया है.


यह भी पढ़ें- Patna News: 25 फरवरी को पटना में अमित शाह तो पूर्णिया में गरजेंग नीतीश, बिहार BJP ने कर दी कोर कमेटी की बैठक