पटना: बिहार में परीक्षा को लेकर हमेशा धांधली का आरोप लगता रहता है. ये हमेशा सुर्खियों में भी रहता है. वहीं, बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (Bihar Board of Open Schooling and Examination) में इस बार फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. इसको लेकर बिहार पुलिस (Bihar Police) की इकाई आर्थिक अपराध राज्य में आर्थिक एवं साइबर अपराध(EOU) ने एक एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद सहित अन्य कर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है.


परीक्षा में धांधली का आरोप
एडमिशन प्रोवाइडर पर आरोप है कि वो बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन में छात्रों का अवैध रूप से नामांकन और रजिस्ट्रेशन करवाकर , छात्र के स्थान पर दूसरे से परीक्षा दिलवाता था. साथ ही बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन के कर्मियों से साथ मिली भगत कर अवैध रूप से छात्रों का अंक भी बढ़वता था. इसके लिए छात्रों के घरवालों से लाखों रुपये की वसूली करता था. इस मामले में 03 दिसंबर को नगर थाना में एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है.


कई अरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने इस मामले में एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद सहित बबलू कुमार, तरूण कुमार, अभय कुमार, राजू गिरि नामक सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये सभी अभी पटना में रह रहे थे. इनके विरुद्ध पुलिस ने धारा 420,467, 468, 471, 472, 120 (बी) / 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद परीक्षा में धांधली करने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस इस मामले में अभी अनुसंधान में जुटी हुई है. इस मामले में सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी कनेक्शन जानने में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें: BSEB: बिहार बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2023 का कैलेंडर किया जारी, मैट्रिक और इंटर एग्जाम डेट देखें