कार्यालय परिसर में थूकने के आरोप में BDO ने छात्र के साथ किया दुर्व्यवहार, डंडे के बल पर करवाई सफाई
पीड़ित ने बताया कि जब बीडीओ की नजर उसपर पड़ी तब बीडीओ उसे अपने चैम्बर में ले गए और डंडे से उसकी जमकर पिटाई की. फिर गाली गलौज करते हुए उसे बाहर लेकर आए और दीवार को साफ कराया.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर इतने सक्रिय हैं कि डंडे के बल पर भी सफाई करवाने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला जिले के बीडीओ कार्यालय का है, जहां गुरुवार को बीडीओ ने थूक फेंकने के आरोप में छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर डंडे के बल पर पहले से गंदे दीवार को साफ कराया. अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छात्र से जबरदस्ती करवाई सफाई
बता दें कि पूर्णिया के नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथ में डंडा लिए बीडीओ एक छात्र से सफाई करवा रहे हैं. रौब ऐसा कि डंडे के जोर पर वे पहले से गंदे दीवार को भी साफ करवाते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं , काम ठीक से नहीं करने पर मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
थूक फेंकने के आरोप में किया अमानवीय व्यवहार
घटना के संबंध में पीड़ित छात्र राजा बाबू ने बताया कि वो अपना आवासीय बनवाने के लिए प्रखंड कार्यालय गया था. वहां आरटीपीएस काउंटर में लंबी लाइन लगी थी. भीड़ में उसे उल्टी जैसा महसूस हुआ, जिसके बाद वो भागता हुआ बाहर निकला और दीवार जो पहले से गंदा था, वहां थूक दिया. यह बीडीओ ने देख लिया.
बीडीओ पर पिटाई करने का आरोप
राजा बाबू ने बताया कि जब बीडीओ की नजर उसपर पड़ी तब बीडीओ उसे अपने चैम्बर में ले गए और डंडे से उसकी जमकर पिटाई की. फिर गाली गलौज करते हुए उसे बाहर लेकर आए और दीवार को साफ कराया.
सैकड़ो लोगों से वीडियो बनवाकर कराया वायरल
इस मामले में राजा बाबू ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है. राजा बाबू ने अपने आवेदन में लिखा है कि बीडीओ जब ये अमानवीय काम कर रहे थे, उस वक़्त सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यालय में मौजूद थे. सबके सामने उन्होंने इस काम को अंजाम दिया और सबसे वीडियो भी बनवा कर सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया.
यह भी पढ़ें -
दुकान से साड़ी चुरा कर भाग रही थीं महिलाएं, लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर किया पुलिस के हवाले बिहार: दूषित जंगली फल खाने से लगभग 40 बच्चे बीमार, सभी का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज