पटनाः प्रशासनिक विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. बिहार में 22 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) इधर से उधर किए गए हैं. ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) ने 22 अधिकारियों को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण विकास पदाधिकारी के दायित्‍व सौंपे हैं. ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद किसे कहां भेजा गया है इसकी पूरी लिस्ट जारी हुई है.


देखें किसे कहां भेजा गया


जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गोरौल, सुशील कुमार को वैशाली तथा मो. एजाज आलम को घाट कुसुंभा ट्रांसफर किया गया है. कृष्ष्ण मुरारी हरलाखी गए हैं. प्रेम कुमार कतरीसराय और तेज प्रताप त्यागी को सुगौली भेजा गया है. संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढ़ौरा और सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का दायित्‍व सौंपा गया है. मधु कुमारी सलखुआ भेजी गईं हैं.


यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया नमन, पढ़ें CM ने क्या कहा


वहीं, उपेंद्र दास को रफीगंज, अरुण कुमार को हनुमाननगर और रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया गया है. सुभाष कुमार को मंसूरचक, कुंदन कुमार को चेरिया बरियारपुर, गोपाल कृष्णन को नवगछिया तो राजीव रंजन कुमार को खरीक भेजा गया है.


इसके अलावा मो. मुर्शीद अंसारी कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा और उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम भेजे गए हैं. आपको बता दें कि जिन 22 अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है उसमें से अधिसंख्य वेटिंग लिस्ट या सहायक परियोजना पदाधिकारी का दायित्‍व निभा रहे थे.


यह भी पढ़ें-


Andhra Pradesh Chemical Factory Blast: जिंदा जलकर नालंदा के 4 मजदूरों की मौत, घायलों में भी सबसे अधिक बिहार के लोग


Khagadiya News: चेकिंग अभियान के दौरान उत्पाद की टीम ने रोकी कार, तलाशी लेते ही चौंकी, तुरंत पुलिस को किया कॉल