Bihar Bridge News: बिहार में लगातार पुल गिरने और जर्जर जीर्ण-शीर्ण पुल इन दिनों सुर्खियों में है. इसको लेकर सियासत भी चरम पर है. इस क्रम में सुपौल के छातापुर प्रखंड के नरहेया में एक नदी पर बना पुल का बीम क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने क्षतिग्रस्त बीम को लेकर कई तरह की आशंका व्यक्त की है. लोगों को डर है कि जिस तरह बीम क्षतिग्रस्त हुआ है कहीं इससे पुल को बड़ा नुकसान नहीं पहुंचे.


क्या है पूरा मामला?


मिली जानकारी के अनुसार छातापुर प्रखंड मुख्यालय से प्रतापगंज को जोड़ने वाली सड़क पर नरहैया के समीप बना पुल का बीम क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पुल का निर्माण वर्ष 2009 में हुआ था, लेकिन पुल के बीम में रॉड दिखाई देने की समस्या तब से ही थी. इधर उस जगह अब बीम बड़ा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे खतरा बढ़ गई है.


लोगों ने बताया कि इस पथ से हजारों की आबादी हर दिन आवाजाही करती है. बड़े-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में पुल के बीम का क्षतिग्रस्त हो जाना कहीं न कहीं बड़ी दुर्घटना की आशंका को जाहिर कर रहा है. ऐसे में विभाग को चाहिए कि पुल की जांच कर मरम्मत कार्य करे.


'उच्चाधिकारियों को दे दी गई है इसकी जानकारी'


वहीं, इस संबंध में जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से पुल के क्षतिग्रस्त बीम की जानकारी पूछी गई तो उन्होंने कहा कि 2009 में पुल निगम ने बनाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. टीम से क्षतिग्रस्त बीम की जांच कराई जा रही है,जो भी उच्चाधिकारी का आदेश आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Kishanganj News: किशनगंज के सीमा इलाके में BSF ने बांग्लादेशी तस्कर को किया ढेर, बाड़ काटने की कर रहा था कोशिश