Tableaus On Republic Day: बिहार में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में राज्य सरकार के 15 विभागों के जरिए लोकहित की विभिन्न योजनाओं पर आधारित जनोपयोगी झांकियां मनमोहक ढंग से निकाली गईं. रविवार को आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान निकाली गई उद्योग विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है. 


उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने पोस्ट कर दी टीम को बधाई


बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर विभाग झांकी की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "गौरवपूर्ण क्षण. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित परेड में उद्योग विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार मिलना न सिर्फ बिहार में बढ़ रहे औद्योगिक वातावरण का प्रतीक है अपितु आने वाले समय में बिहार की औद्योगिक प्रगति का भी द्योतक है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उद्योग विभाग की पूरी टीम को हार्दिक बधाई."






इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संबोधन के बाद उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के जरिए निकाली गई विभिन्न झांकियों का राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्रियों तथा दर्शक दीर्घा बैठे लोगों ने अवलोकन किया. इस अवसर पर निकाली गई अन्य झांकियों में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी को द्वितीय पुरस्कार और खेल विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला.


गांधी मैदान में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा 


इससे पहले पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने बिहार के लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है. लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सरकार काम कर रही है. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसको लेकर गांधी मैदान में भव्य तैयारी की गई थी. कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस मौके पर बिहार के कई मंत्री, विधायक और आम लोग भी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ेंः Republic Day 2025: बिहार में कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता, विकास के लिए भी प्रतिबद्ध- आरिफ मोहम्मद खान