नवादा: जिले में ब्यूटी पार्लर संचालिका की चाकू से ताबड़तोड़ गोद कर हत्या (Nawada News) की सनसनीखेज वारदात हुई है. शुक्रवार को दुकान के भीतर अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान सुदामा नगर निवासी राजकुमार प्रसाद की पत्नी श्वेता कुमारी के रूप में की गई है. शरीर पर दो दर्जन से अधिक बार चाकू से वार किया गया है. नवादा-हिसुआ रोड में नगर थाना क्षेत्र के शोभ मंदिर के पास श्वेता कुमारी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती थी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतका के पुत्र ने दी घटना की सबसे पहले सूचना
बताया जाता है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता कुमारी का पुत्र शान कुमार घर से पढ़ने निकला था. इसी बीच वह मां से मिलने ब्यूटी पार्लर चला गया. वहां की हालत देख वह सन्न पड़ गया. उसकी मां लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ी हुई थी. हाथ की अंगुली के पास नस कटी थी. शरीर पर कई स्थानों पर चाकू से हमला किया गया था. तत्काल शान ने परिवार के अन्य सदस्यों को मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के सदस्य वहां जुटे और आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई. फिलहाल घटना के कारणों व हमलावरों के बारे में पता नहीं चल सका है. दुकान के भीतर हुई निर्मम घटना से लोग सकते में पड़ गए. वहीं, इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि मामला की जांच की जा रही है. महिला की हत्या क्यों की गई है? इसकी छानबीन की जा रही है.