बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया 'अज्ञानी, नाकाम'
किसान बिलों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में ट्रैक्टर चलाकर बिलों के खिलाफ अपना विरोध जताया है. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
पटना: आज बिहार विधानसभा की तारीखों का एलान होना है. इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को अज्ञानी, नाकाम तक कह दिया. तेजस्वी ने कहा, "2006 में भाजपा-नीतीश सरकार ने APMC की व्यवस्था को खत्म किया, जिसका नतीजा ये हुआ कि किसान गरीब से गरीब होते चले गए. इसी की वजह से पलायन हुआ और बिहार के किसान मजबूर हो गए. नीतीश कुमार अज्ञानी, नाकाम हैं."
किसान बिलों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में ट्रैक्टर चलाकर बिलों के खिलाफ अपना विरोध जताया है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा, "सरकार ने अपने फंडदाताओं के जरिए अन्नदाताओं को कठपुतली बनाने का काम किया है, ये पूरी तरह किसान विरोधी बिल हैं. इस सरकार ने ऐसा कोई भी सेक्टर छोड़ने का काम नहीं किया जिसका इन्होंने निजीकरण न किया हो. MSP का कहीं भी विधेयक में जिक्र नहीं है."
बीजेपी ने विरोध की वजह बताई बेवजह बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इस विरोध की वजह बेवजह बताई है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस सहित विपक्ष के लोगों ने आजादी के बाद किसानों को ठगने का काम किया और PM जो कृषि विधेयक लाए हैं ये किसानों के हित में हैं. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि APMC एक्ट को हटाएंगे और जब हम हटा रहे हैं तो उसका बेवजह विरोध कर रहे हैं.'
एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कृषि बिल किसानों के हक में है. दरअसल, बिहार में आरजेडी सहित कई विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को कृषि बिल को किसान के लिए काला कानून बताते हुए बिहार बंद की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2020 के एलान से पहले जानिए- 2015 में कब से कब तक कितने चरणों में हुई थी वोटिंग, कब आए थे नतीजे
वैशाली: भारत बंद का दिखा असर, कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने NH-19 पर किया प्रदर्शन