पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ हुई मारपीट, राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ आरजेडी ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. आरजेडी के बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. बंद का असर सभी जिलों में दिख रहा है.


कल रात महावीर राय का हुआ था निधन


हालांकि, बंद में शामिल होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने चाचा और लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दोनों भाइयों ने दिवंगत चाचा की अर्थी को कंधा दिया. अंत्येष्टि में सम्पन्न होने के बाद दोनों भाई वहां से निकले बंद में शामिल हुए.






बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय का गुरुवार को पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वो उच्च रक्तचाप, मधुमेह और आस्थमा में मरीज थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर सुनकर तेजस्वी कल रात ही आईजीआईएमएस पहुंचे थे और अपने परिजनों से मुलाकात की थी.






तेज-तेजस्वी ने ट्वीट कर कही ये बात


इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा, " चाचा की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार को सदैव आपकी कमी खलेगी. आपको मोक्ष की प्राप्ति हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है. ॐ शांति." वहीं, तेज प्रताप ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " चाचा स्व. महावीर यादव जी की अन्तिम यात्रा में शामिल हुआ."


यह भी पढ़ें - 


RJD के 'बिहार बंद' में फंस गए CM नीतीश के ये मंत्री, पुलिस ने बड़ी मशक्कत ने निकाली गाड़ी

बिहार: ट्यूशन जा रही नाबालिग के साथ रेप, झाड़ियों में तड़पता छोड़ फरार हुआ आरोपी