पटना: बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव (MLC Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हैं. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रचार का सिलसिला जारी है. साथ ही पार्टियों की ओर वैसे नेताओं पर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है, जो चुनाव में पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरे हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी (Bihar BJP) ने पार्टी के दो बड़े नेताओं पर कार्रवाई की है. एमएलसी चुनाव में पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाकर मैदान में उतरे दो नेताओं को पार्टी ने बुधवार को छह सालों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
अब तक इस नेता पर नहीं की कार्रवाई
पार्टी के जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें पूर्व एमएलसी सच्चिदानंद राय (Sacchidanand Rai) और बीजेपी सांसद छेदी पासवान (Chedi Paswan) के बेटे रविशंकर पासवान शामिल हैं. हालांकि, पार्टी ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुमन महासेठ (Suman Mahaseth) पर अभी कार्रवाई नहीं की है. बता दें कि सच्चिदानंद सारण सीट से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, रविशंकर रोहतास से बीजेपी उम्मीदवार संतोष सिंह के खिलाफ मैदान में हैं.
आरजेडी ने भी की थी कार्रवाई
मालूम हो कि रविशंकर फिलहाल बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य थे. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने दोनों नेता के निलंबन की जानकारी दी है. बता दें कि इससे पहले आरजेडी (RJD) ने भी बागियों पर कार्रवाई की थी. पार्टी ने पूर्व विधायक गुलाब सिंह (Gulab Singh) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा से विधायक रहे गुलाब यादव अपनी पत्नी को आगामी विधान परिषद चुनाव में मधुबनी सीट से मैदान में उतारना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने उक्त सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार मेराज आलम को मैदान में उतारा है. इस बात से खफा गुलाब ने निर्दलीय ही पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने का एलान कर दिया था. ऐसे में पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें -