पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर कल उपचुनाव होना है. मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इधर, मतदान से पहले दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू (JDU) उम्मीदवार के संबंध में खबर चलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज के नाम से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ये लिखा हुआ कि मतदान से पहले कुशेश्वरस्थान से जेडीयू के उम्मीदवार अमन हजारी ने शराब के नशे में हंगामा किया है. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है.
फैलाई जा रही है झूठी खबर
हालांकि, इस खबर में कोई तथ्य नहीं है. ना ही एबीपी न्यूज ने ऐसी कोई खबर दिखाई है. इस तरह की किसी भी खबर की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. ऐसी किसी भी घटना की जानकारी अब तक संस्थान को नहीं मिली है.
दरभंगा डीएम ने लिया एक्शन
इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है. जांच में यह बात सामने आई किसी चैनल ने ये खबर नहीं चलाई है. ऐसे में उन्होंने ऐसा करने वालों वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सभी प्रकार के सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखने का निर्देश दिया है. ताकि, इस प्रकार चुनाव प्रभावित न हो सके.
दो सीटों के लिए कांटे की टक्कर
मालूम हो कि मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम 7:30 बजे तक मतदान होगा. वहीं, मतगणना की तारीख दो नवंबर को तय की गई है. बता दें कि उपचुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन ये जेडीयू के लिए सबसे ज्यादा अहम है. चूंकि, खाली हुई दोनों सीट जेडीयू के खाते में थी, ऐसे में उनके सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.
यह भी पढ़ें -