आरा: बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को मतदान से पहले पैसे बांटते मुखिया प्रत्याशी और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी जिले के कोईलवर प्रखंड के कोईलवर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में की गई है. वहीं, मामले में कोईलवर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में स्थानीय थाना क्षेत्र के पुराना हरिपुर गांव निवासी राम पूजन के बेटे और मुखिया प्रत्याशी शिव शंकर और पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र निवासी उनका सहयोगी राजेश कुमार शामिल है.


अहले सुबह पैसे बांट रहा था प्रत्याशी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी मुखिया प्रत्याशी कोईलवर प्रखंड के चंदा पंचायत से मुखिया के पद पर चुनाव लड़ रहा था. उक्त पंचायत में चुनाव के नौंवे चरण यानी आज ही मतदान होना था. ऐसे में मतदान से पहले अहले सुबह करीब चार बजे मुखिया प्रत्याशी अपने सहयोगी के साथ धर्मपुर गांव में पैसे, पम्पलेट और अन्य संग्रामी बांट रहे थे. इस बात की सूचना पाकर अंचलाधिकारी संजय कुमार और कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और प्रत्याशी को उसके सहयोगी सहित गिरफ्तार कर लिया. 


Patna News: तीन महीने बाद एक साथ दिखे लालू के कृष्ण-अर्जुन, बोलते रहे तेजस्वी यादव, 'मूर्ति' की तरह खड़े रहे तेजप्रताप


इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चंदा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिव कुमार और उनके सहयोगी राजेश कुमार द्वारा पैसे, पम्पलेट और अन्य सामग्री बांटी जा रही है. ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी की नेतृत्व में मौके पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मुखिया प्रत्याशी और सहयोगी के पास से 68,780 रुपये नकद, पम्पलेट और अन्य सामग्री बरामद की गई है. साथ ही अंचल अधिकारी संजय कुमार के लिखित आवेदन पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: भोजपुर में 26 कट्ठा जमीन के लिए गरजीं बंदूकें, फायरिंग करने के इस अंदाज को देखकर ‘हिल’ जाएंगे आप


CSBC Bihar Constable Recruitment 2021: बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी, जानिए डिटेल्स