Bihar News: मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया 'इंटरनेशनल भिखारी', बांग्लादेशी होने के शक में पुलिस ने की पूछताछ
Muzaffarpur News: मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान साउथ दिल्ली के रहने वाले कन्हैया लाल के रूप में हुई है जो भीख मांगने का काम करता है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर में शनिवार की शाम को एक शख्स के पकड़े जाने के बाद बांग्लादेशी नागरिक होने की अफवाह उड़ी. पुलिस ने इसका खंडन किया और कहा कि कई देशों के नोट मिलने के बाद संदेह बढ़ा. एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पकड़ा गए शख्स की जांच और पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली के साउथ इलाके का रहने वाला है उसका नाम कन्हैया लाल बताया जा रहा है जो भीख मांगने का काम करता है.
मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति को लोगों ने कई देशों के नोट को गिनते हुए देखा. स्थानीय लोगों को भी शक हुआ कि यह बांग्लादेशी नागरिक है तो उसे पकड़ कर ब्रह्मपुरा थाने के हवाले कर दिया है. इस इंटरनेशनल भिखारी के पास से नेपाल, भूटान, कतर मलेशिया टर्की के कई रुपये बरामद हुए हैं.
पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ
वहीं, सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने सूचना मिल रही है. इस बात को लेकर लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भिखारी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की. मामला फेक निकला. जांच के बाद पकड़े गए शख्स की पहचान साउथ दिल्ली के रहने वाले कन्हैया लाल के रूप में हुई है. उसके पास बरामद आधार और अन्य आईडी से इसकी जांच की गई.
वॉलेट में कुछ देशों के मिले नोट
इस दौरान में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास विदेशी शख्स होने की जानकारी 112 को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में पूछताछ की है. जांच के उपरांत में उसे वॉलेट में कुछ देशों के नोट मिले हैं जो उसका शौक है. डॉक्यूमेंट की जांच की गई है तो दिल्ली का पता चला है. वह भीख मांगने का काम करता है. दूसरे देश के होने की बात महज अफवाह भर है. पूछताछ में कन्हैया लाल नाम बताया जा रहा है. जांच के बाद पीआर बॉड पर छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Creamy Layer Reservations: क्रीमी लेयर के मुद्दे पर बिहार में शुरू हुई सियासी बहस, BJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज