पटना: यूपी की तरह बिहार में भी बुलडोजर चलना शुरु हो गया है. इस संबंध में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री तथा बीजेपी (BJP) नेता राम सूरत राय (Ram Surat Rai) ने कहा कि दरभंगा के जाले में गरीब जनता की पर्चा वाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण था. शुक्रवार को वहां बुलडोजर चला. अप्रैल की शुरुआत से यह अभियान और तेज होगा. मंत्री ने कहा कि जहां भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, वहां बुलडोजर चलेगा.
लाखों रुपये किए गए थे आवंटित
सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा कि दबंगों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों को दो टूक कहा कि जब बुलडोजर चलाया जाएगा, तो आप लोग कोई पैरवी मत करिएगा. उसे रोकने का काम मत करिएगा. हम किसी की नहीं सुनेंगे. तमाम अतिक्रमण की गई भूमि को खाली कराने के लिए तमाम प्रंखडों को 10-10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि प्रखंडों को काम करने में दिक्कत न हो इसलिए ये राशि आवंटित की जा रही है. इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि यूपी वाला बुलडोजर चलेगा या बिहार वाला तो राम सूरत राय ने कहा कि बिहार वाला बुल्डोजर ज्यादा मजबूत है. वह चलेगा. जब बिहार वाला बुलडोजर चलता है, तो सब कुछ उखाड़ देता है.
बता दें कि बीते दिनों विधान परिषद के स्पीकर ने जब मंत्री रामसूरत राय से बिहार में बुलडोडर की एंट्री के संबंध में पूछा तो मंत्री ने कहा कि बजट सत्र की कार्यवाही समाप्त होते ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी. पैसे ट्रांस्फर किए जा रहे हैं. विश्वास दिलाता हूं कि न्याय के साथ अतिक्रमण खाली कराया जाएगा. इस पर जब विपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा था कि क्या बिहारी बुलडोजर में यूपी का मोटर रहेगा तो बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार मुख्यमंत्री और मंत्री खुद ही मोटर हैं. हमें किसी के सहयोग की जरूरत नहीं अपने दम पर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें -
UP CM Oath Ceremony: योगी की ताजपोशी में शामिल हुए CM नीतीश कुमार, PM मोदी से भी की मुलाकात