बेगूसराय: अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस बल पर हमला, स्थानीय लोगों ने की होमगार्ड जवान की पिटाई
पुलिस के अनुसार कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों की ओर से भी अपराधियों की मदद की जा रही थी. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को देखकर पुलिस टीम मौके से भागना पड़ा.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों की ओर से पुलिस बल पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां बीती रात मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि सांख गांव के नजदीक कुछ अपराधी बाइक छीनने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाने की गश्ती टीम जब मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस बल पर ही हमला कर दिया.
होमगार्ड जवान का छीन लिया हथियार
पुलिस के अनुसार कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों की ओर से भी अपराधियों की मदद की जा रही थी. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को देखकर पुलिस टीम मौके से भागना पड़ा. लेकिन एक होमगार्ड मुनीलाल यादव पीछे रह गए, जिनकी अपराधियों ने ईंट पत्थर से जमकर पिटाई की और हथियार भी छीन लिया.
14 लोगों हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ
इधर, एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पहुंची और पुलिस से छीनी गई रायफल बरामद कर ली और किसी तरह गृह रक्षक मुनीलाल यादव को बचाया गया. फिलहाल मुनीलाल यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
(इनपुट- धनंजय झा)