बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में गुरुवार (27 अप्रैल) की दोपहर जिला पुलिस एवं एसटीएफ (STF) की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी बटोहिया ढेर हो गया. सिंघौल थाना क्षेत्र के आकाश पुर गांव की यह घटना है. बटोहिया पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था. कुख्यात अपराधी बटोहिया की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. गुरुवार को उसका एनकाउंटर हो गया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती के पैर में गोली लगी है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.


इस मुठभेड़ और मारे गए कुख्यात अपराधी के बारे में बिहार पुलिस ने ट्वीट कर भी जानकारी दी है. बताया गया है कि मुठभेड़ में विवेक कुमार उर्फ बटोही मारा गया है. इसके साथ ही उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कारबाईन और देसी पिस्टल मिली है. सर्च अभियान अभी जारी है. बटोहिया के विरूद्ध सिंघौल एवं मटिहानी और नयागांव थाना (बेगूसराय) में हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के छह कांड दर्ज हैं.


पुलिस की ओर से बताया गया कि उक्त अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया द्वारा मटिहानी थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार सिंह एवं उनके पुत्र कुणाल कुमार ढिल्लो की हत्या कर दी गई थी. हाल ही में सिंघौल थानान्तर्गत राजापुर के रहने वाले छोटू मास्टर के घर पर रंगदारी के लिए गोलीबारी की घटना उनके द्वारा की गई थी. इन सबको लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज है.


सूचना के बाद छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस


इधर घटना को लेकर लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अपराधी बटोहिया को घर में बंद कर एनकाउंटर किया है. आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल भी काटा. पुलिस के साथ भी हाथापाई की खबर है. बताया गया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बटोहिया गांव में ही है. इसी सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती समेत कुछ और पुलिसकर्मी हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: आनंद मोहन की थी 'जश्न' की तैयारी! प्लान पर किसने फेरा पानी? पटना से गया था JDU के बड़े नेता का फोन