Bihar Crime: बेगूसराय में बदमाशों ने दिनदहाड़े मुखिया को गोलियों से किया छलनी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बवाल
Bihar Crime: मामला परना पंचायत का है. मृतक की पहचान मुखिया विरेन्द्र शाह के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बेगूसराय: जिले के परना पंचायत में गुरुवार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक वर्तमान मुखिया की गोली मारकर हत्या (Begusarai Crime) कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से मुखिया के सीने को छलनी कर दिया. मृतक मुखिया की पहचान सदर प्रखंड के परना पंचायत के मुखिया विरेन्द्र शाह के रूप मे हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
बताया जाता है कि मुखिया विरेन्द्र शाह बाइक से किसी काम से बेगूसराय जा रहे थे. इसी दौरान तरेया ढाला के पास एक ईंट भट्टा के पास कुछ बदमाशों ने मुखिया की बाइक को घेर लिया और इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, गोलीबारी की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोग घायल मुखिया को अस्पताल भेज दिया लेकिन रास्ते में ही मुखिया की मौत हो गई.
आक्रोषित ग्रामीणों ने किया एनएच जाम
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया के समर्थक आक्रोशित हो गए और शव को एनएच 31 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना नीमा चांदपुरा की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अमित कश्यप ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. अभी घटना को लेकर कुछ भी कहना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें: Super Exclusive: सरकार बनने से पहले ही तय था कुशवाहा को हटाना है, JDU का बड़ा खुलासा, क्या है होटल वाला राज?