बेगूसराय: जिले में भूमि विवाद को लेकर लगातार हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को भी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद में हुई फायरिंग में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गोली लगने से घायल हैं.


गोली लगने से महिला हुई घायल


पहली घटना चकिया ओपी के सिमरिया के वार्ड नंबर-11 की है, जहां भूमि विवाद में फायरिंग की गई, जिसमें पड़ोस की रहने वाली सोनी देवी नामक महिला को गोली लग गई. गोली लगने से महिला घायल हो गई है. वहीं दूसरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है, जहां जमीन पर घर बनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष फायरिंग कर दी गई.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस घटना में पड़ोस की रहने वाली गणेश रावत की पत्नी मुन्नी देवी की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गोली लगने से घायल हैं. मिली जानकारी अनुसार विजय रावत और राम आधीन रावत के बीच घर बनाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद विजय रावत पर फायरिंग करने का आरोप है. घटना की सूचना पाकर तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं गोलीबारी में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.