बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुए गोलीकांड को लेकर राज्य की सियासत गर्म है. सड़क पर सरेआम बाइक सवार दो युवकों ने बेखौफ होकर जिस तरह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है कि लोगों में दहशत है. इस पूरे मामले को जानने के लिए एबीपी न्यूज की टीम बुधवार को बेगूसराय पहुंची. यहां गोलीकांड में जख्मी हुए दो शख्स का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों ज्यादा तो नहीं बोल सके लेकिन घटना को लेकर कुछ बातें कहीं.
सदर अस्पताल में भर्ती गौतम कुमार ने कहा कि वह गैस एजेंसी में ड्राइवर है. गाड़ी चलाता है. मंगलवार की शाम जब यह घटना हुई तो वह चाय लेने के लिए जा रहा था. बाइक पर सवार अपराधी आए और गोली मार दी. चलती बाइक से ही गोली मारते हुए अपराधी निकल गए. वो रुके नहीं. इससे ज्यादा उसे नहीं पता. वहीं घायल दूसरे शख्स जीतो पासवान ने कहा कि वह आइसक्रीम बेचता है. घटना के वक्त भी आइसक्रीम बेच रहा था. इसी दौरान बदमाश आए और सामने से उसे गोली मार दी. गोली चलाने वाले बाइक पर थे. जीतो पासवान ने कहा कि बाइक पर कितने लोग थे यह वो नहीं देख सका क्योंकि वह बुरी तरह से घायल हो गया था. उसने कहा कि गोली चलाने के बाद बाइक सवार लोग भाग गए. वो रुके नहीं इसलिए उनका चेहरा भी वो नहीं देख सका.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, क्या 'PM मिशन' को पूरा करने का है प्लान?
घायलों से मिलने पहुंचे विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. महाजंगलराज आ गया है. पीएम उम्मीदवार बनने के चक्कर में नीतीश कुमार ने अपराधियों, भ्रष्टाचारियों से गठबंधन कर सरकार बनाई है. उसी का नतीजा है कि बेगूसराय में इतनी बड़ी घटना हुई है. आज तक पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था. खुलेआम 10 लोगों को गोली मार दी गई. गृह मंत्रालय नीतीश के पास है. गृह मंत्रालय नीतीश तुरंत छोड़ दें. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया.
यह भी पढ़ें- Begusarai News: साइको शूटर्स के आतंक पर एक्शन, 7 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड, नहीं पकड़े गए बदमाश