बेगूसराय: वो मेरी बेटे के 35 टुकड़े कर देगा. हमने टीवी पर समाचार देखा है. यह कहते हुए एक मां के आंसू छलक पड़े. वह जोर जोर से रोने लगी. मामला बिहार के बेगूसराय का है. मां को डर है कि कहीं उसकी बेटी के साथ भी श्रद्धा (Delhi Shraddha Murder) जैसी घटना न हो जाए. इसलिए वब रो-रोकर पुलिस-प्रशासन और मीडिया से गुहार लगा रही है कि उसकी बेटी को बुला दिया जाए. हिंदू की बेटी है कहीं उसे भी मार ना डाला जाए.


क्या है पूरा मामला?


मामला बेगूसराय के फुलवरिया थाना क्षेत्र का है. मां का कहना है कि मोहम्मद आमिर उसकी नाबालिग बेटी को ट्यूशन पढ़ाता था. वह बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर भाग गया है. उसकी बेटी 21 नवंबर की शाम से लापता है. परिजनों ने आमिर पर एफआईआर दर्ज कराई है लेकिन अब तक बच्ची नहीं मिली है. शिक्षक के यहां उनकी बेटी चार साल से ट्यूशन पढ़ने जाती थी.


दिल्ली की घटना को याद कर रोने लगी मां


इधर, नाबालिग छात्रा की मां का रोते हुए वीडियो भी सामने आया है. मां ने दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की घटना को याद कर खूब रोया. कहने लगी कि उसने समाचार देखा है. कहीं वो भी मेरी बेटी के 35 टुकड़े न कर दे. रोते हुए मां ने कहा कि वह आमिर के घर गई थी बात करने. वहां से भगा दिया गया. गाली भी दी गई. बेटी पर आरोप लगाया कि एक लाख रुपये लेकर भागी है. मेरी बच्ची नादान थी. उसकी उम्र 14 साल ही है. वो सकता है हिंदू की बच्ची को बर्बाद करने के लिए.


इस मामले में अभी तक आमिर को पुलिस नहीं पकड़ सकी है. फुलवरिया थाना प्रभारी ने का कहना है कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. कॉल डिटेल्स के आधार पर और अन्य कार्रवाई करते हुए जल्द लड़की को बरामद किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Vikas Vaibhav Pistol Stolen: पटना में IG विकास वैभव के घर से चोरी हो गई पिस्टल, होमगार्ड जवान का बेटा गिरफ्तार