बेगूसराय: पत्रकार सुभाष कुमार (Journalist Subhash Kumar Murder) हत्याकांड में पुलिस ने अपराधियों पर दबिश बनानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज शनिवार को खगड़िया जिले के रानी सकरपुरा गांव के अपराधी रोशन और पीयूष कुमार यहां पुलिस ने कुर्की जब्ती की और बुलडोजर से घर को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए 24 घंटे का समय दिया था और इश्तेहार लगाया था लेकिन दोनों अपराधी नहीं आए जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
इधर, बुलडोजर चलने की सूचना मिलने के बाद सांखो गांव के नामजद अपराधी नितेश कुमार ने खगड़िया में आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि 20 मई को परिहारा थाना क्षेत्र के सांखो गांव में पत्रकार प्रभाष कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त सुभाष कुमार गांव के ही एक समारोह में शामिल होकर अपने परिवार के साथ लौट रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पक्का मकान और गाड़ी रखने वाले PDS लाभुक हो जाएं सावधान! पढ़ें पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने क्या कहा
देसी कट्टी और कारतूस बरामद
वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि यूपी की तरह यहां भी बुलडोजर चलने लगा है. इसको लेकर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर, कुर्की जब्ती के दौरान अपराधी के घर से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
इस मामले में बखरी अनुमंडल के एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि 20 मई की देर रात एक समारोह से वापस आने के दौरान अपराधियों ने पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में परिजनों ने चार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. लगातार छापेमारी की जा रही थी लेकिन पुलिस की गिरफ्त से अपराधी बचते गए. 24 मई को कोर्ट से इस संबंध में आदेश लिया गया था. 26 मई को आरोपियों के घर इश्तेहार भी चिपकाया गया.
कुर्की-जब्ती के बाद भी बचेंगे नहीं अपराधी
एसडीपीओ ने कहा कि इश्तेहार चिपकाने के बाद 24 घंटे का समय दिया गया था. आत्मसमर्पण नहीं करने के बाद बुलडोजर चलाया गया है और कुर्की जब्ती की गई है. एक सवाल के जवाब में एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि कुर्की करने के बाद भी अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत