बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक में पटाखा फोड़ने को लेकर भारी बवाल हो गया. टुनटुन राम की पत्नि रेणु देवी ने कुछ नशेड़ियों को अपने दरवाजे पर पटाखा फोड़ने से मना किया. इसके बाद करीब एक दर्जन नशेड़ियों ने रेणु देवी के साथ पहले गाली गलौज की. मना करने पर सभी ने हथियार के बल पर उनके और परिवार के अन्य लोगों क़े साथ जमकर मारपीट भी की. 


पुलिस को करते रहे कॉल पर किसी ने नहीं उठाया


कुछ देर में  देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि मे तब्दील हो गया. इस मारपीट के दौरान रेणु के परिवार के तीन से चार लोग घायल हो गए. घायल अवस्था में सभी का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है. पीड़ित रेणु देवी ने बताया कि जब उनलोगों ने घर पर हमला किया था तो हमलोगों ने कई नंबर से नगर थाना की पुलिस को दर्जनों बार फोन किया. एक बार भी किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया. उनलोगों ने हमारी ये हालत कर दी. 


स्थानीय लोगों की वजह से जान बची


इसके बाद पीड़ित रेणु देवी ने कहा कि जब काफी हंगामा होने लगा तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. इसके बाद सभी नशेड़ी वहां से भाग निकले. आनन-फानन में कुछ स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया. फिलहाल सभी लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि सरकार ने सभी थाना और पुलिस के वरीय अधिकारियों को पब्लिक सुविधा के लिए सरकारी मोबाइल दिया है. इधर, पीड़िता का एक बार भी फोन नहीं उठाया गया. यह उनके कार्य करने की तरीके पर सवाल भी खड़े करता है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में नमाज पढ़ने जा रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या, बचाने गया दूसरा शख्स भी जख्मी