Bihar News: बेगूसराय में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी
Begusarai News: मामला एफसीआई थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव निवासी आशुतोष कुमार के रूप मे हुई है.
बेगूसराय: जिले में शुक्रवार की देर रात एक जमीन के कारोबारी को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Begusarai News) कर दी. घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के किनारे की है. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव निवासी आशुतोष कुमार के रूप मे हुई है. पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों को सुबह में मिली सूचना
बताया जा है कि आशुतोष कुमार पटना मे रहकर जमीन की खरीद बिक्री का कारोबार करता था. परिजनों ने बताया कि किसी ने आशुतोष को मोबाइल पर कॉल करके बुलाया था. इसके बाद बेगूसराय के लिए पटना से चला था. परिजनों ने कहा कि किसने बुलाया था? ये हम लोगों को नहीं मालूम हो सका. आज शनिवार की सुबह हम लोग को मोबाइल पर सूचना दी गई कि आशुतोष की हत्या हो गई.
क्या कहती है पुलिस
बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि मध्यरात्रि को सूचना मिली थी कि एफसीआई थाना क्षेत्र के अमृत सिंह के घर पर चार लोग पार्टी कर रहे थे, इस बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. पार्टी क़े दौरान ही सदानंदपुर निवासी शशि नंदन सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना के तुरंत बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापेमारी हेतु भेजा गया और घायल आशुतोष कुमार की खोजबीन शुरू की गईं.
जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी- पुलिस
एसपी ने कहा कि घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू की गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी लोग तेघड़ा की ओर भागे हैं, जिसका पीछा किया गया जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान घायल आशुतोष कुमार का शव फुलवरिया थाना क्षेत्र के चिमनी के पास से बरामद किया गया. इस मामले में अन्य बदमाशो के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: PM के भाषण पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मकसद पर कही बड़ी बात