Bihar Crime: बेगूसराय में अहले सुबह घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, सेना की कर रहा था तैयारी
Begusarai News: मामला बछबारा थाना क्षेत्र का है. मृतक छात्र की पहचान बछबारा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत तीन के निवासी शंकर राय के 24 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद राय के रूप मे हुई है.
बेगूसराय: जिले के बछबारा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शनिवार की अहले सुबह एक छात्र को गोली मारकर हत्या (Begusarai News) कर दी. मृतक छात्र की पहचान बछबारा थाना क्षेत्र के रानी पंचायत तीन के निवासी शंकर राय के 24 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद राय के रूप मे हुई है. बताया जाता है कि प्रेमचंद ग्रेजुशन का छात्र था. परिजनों ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे किसी ने उसे दौड़ने के लिए घर पर बुलाने आया था और घर से बुलाकर ले गया. घर से निकलते ही उसके सिर मे दो गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
प्रेमचंद प्रतिदिन सुबह लगाता था दौड़
बताया जाता है कि प्रेमचंद भारतीय सेना की परीक्षा की तैयारी करता था और दो बार शारीरिक परीक्षा पास भी कर चुका था. वह प्रतिदिन सुबह दौड़ लगाता था. वहीं, परिजनों ने बताया कि प्रेमचंद जब आज दौड़ के लिए घर से बुलाकर बाहर निकला उसी वक्त गोली की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही हमलोग घर से बाहर निकले तो देखे प्रेमचंद के सिर मे गोली लगी हुई है और उसकी मृत्यु हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेमचंद दो भाई मे सबसे छोटा भाई था.
क्या कहती है पुलिस
बछबारा थानाध्यक्ष अमित कांत ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली कि रानी पंचायत तीन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकरी मिली कि युवक प्रेमचंद राय जो आर्मी की तैयारी करता था. अन्य दिनों की भांति आज सुबह किसी ने उसे घर बुलाने के लिए आया. घर से निकलते ही उसे गोली मारकर फरार हो गया. पुलिस सभी बिंदु पर जांच मे जुट गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो छात्रा की मौत, कई बच्चे घायल