Bihar Crime: बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजोड़ा में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के निवासी कैलाश शाह के पुत्र भीम कुमार अपनी दुकान से हर दिन की तरह शाम में अपने घर रतनपुर थाना के मियां टोला तरबनना आ रहे थे. इस दौरान घात लगाए बदमाशों ने उनका बैग  छीनने का प्रयास किया. बैग छीनने के विरोध करने पर बदमाशों ने भीम शाह को एक के बाद एक करके पांच गोली मार दी.


वहीं, गोली लगने के बाद स्वर्ण व्यवसायी जमीन पर गिर गए. एसएच 55 पर गुजरते राहगीरों ने व्यवसायी को गिरते देखकर थाना को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई. थानाध्यक्ष ने गश्ती पुलिस को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गई.


घायल के परिजनों ने दी जानकारी


घायल स्वर्ण व्यवसायी भीम शाह के पिता कैलाश शाह ने कहा अन्य दिनों के भांति भीम आज भी अपनी दुकान को बंद करके घर आ रहा था. इसी बीच हरदिया के समीप कुछ बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घायल के पिता ने कहा उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसके पास जो बैग रहता था वो नहीं है. हो सकता है लूटने ही क्रम मे उसे गोली मारी गई हो.


जांच में जुटी पुलिस


सदर एसडीपीओ 1 सुबोध कुमार घटनास्थल का जायजा लेने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि हरदिया के समीप स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. जिसमें उन्हें कई गोली लगी है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. होश आने पर पता चलेगा कि उनके पास कितना पैसा था और कितना आभूषण था. क्या लूट के विरोध के दौरान गोली मारी गई? एसडीपीओ ने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Cyber Crime: कटिहार में फर्जी साइबर SP गिरफ्तार, महिलाओं और लड़कियों को करता था ब्लैकमेल