बेगूसरायः नगर थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार शाम की है. रात में इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक ने निजी नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया. ई-रिक्शा का चालक संजय सोनी पैसेंजर को लेकर जा रहा था, इसी दौरान जीडी कॉलेज के समीप बैरियर वसूलने वाले से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. बैरियर वाले ने संजय सोनी की इतनी पिटाई कर दी कि वह लहूलुहान हो गया. घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था.
इधर शनिवार को हत्या के विरोध में रिक्शा चालक संघ ने सड़क जाम कर हंगामा किया. नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के पास एनएच-31 को जाम कर दिया. इस मामले में रिक्शा चालकों का आरोप है कि बिना टेंडर के ही जबरन दबंगई दिखाते हुए बैरियर वसूली की जाती है. बार-बार इसका विरोध करने के बावजूद भी जिला प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होने जा रही बंपर बहाली, जान लें अंतिम तारीख और जानकारी
अक्सर की जाती है दबंगई
हंगामा कर रहे ई-रिक्शा के चालकों ने कहा लगाया कि आए दिन बैरियर वसूलने वाले दबंगई करते हैं. शुक्रवार की शाम भी संजय सोनी ने जब बैरियर वसूली को लेकर विरोध किया था तो उसके साथ यह घटना हुई. हंगामे और सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाया. इस दौरान पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी. लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इधर घटना के बाद ई-रिक्शा चालक संजय सोनी के यहां कोहराम मच गया है. परिजन और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Bihar Startup Policy 2022: आइडिया लाइए और ले जाइए 10 लाख का ब्याज मुक्त सीड फंड, पढ़ें काम की खबर