बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बुधवार की है. फाइनेंस कर्मी सुबह ब्रांच से फील्ड में निकला था. वह मीटिंग और कलेक्शन करके वापस दूसरी जगह जा रहा था. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र सुभाष चौक स्थित ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार करीब चार की संख्या में अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.


लोगों ने कहा लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली


बताया जाता है कि मृतक भारत फाइनेंस माइक्रो कंपनी में फिल्ड ऑफिसर क़े पद पर काम करता था. युवक की पहचान जमुई जिले क़े पिन्टू कुमार क़े रूप में हुई है. हर रोज की तरह आज भी काम पर ही था. युवक पैसे का कलेक्शन करके कहीं और जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में करीब चार की संख्या में अपराधियों ने सरे आम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर करीब चार लोग थे. उन लोगों द्वारा बाइक रोकने का इशारा किया गया. युवक के पास पैसे से भरा एक बैग था जिसे झपटने की कोशिश की गई, लेकिन कर्मी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. 


पुलिस को घटनास्थल से मिले खोखे


इधर, घटना की सुचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राम निवास अपने दल बल क़े साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा कि लूटपाट के इरादे से ही उसकी हत्या हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में बीच बाजार अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने 10 राउंड चलाई गोलियां, फोटो खींचने के दौरान शख्स को लगी