Bihar News: बेगूसराय में सोमवार की रात एक घर में आग लग गई. घर में चार लोग सो रहे थे. इस घटना में चारों लोग झुलस गए. दो लोग बुरी तरह झुलस गए तो दो मामूली रूप से झूलसे हैं. आग में झुलसे लोगों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम मे चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार एक की मौत हो गई. मामला जिले के बलिया थाना क्षेत्र के सत्ती चौड़ा मोहल्ले का है. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित ने पड़ोसी पर आग लगाने का आरोप लगाया है.


पीड़ित ने सुनाई पूरी घटना


बलिया थाना के सत्ती चौड़ा मोहल्ले के निवासी मोहम्मद अब्दुल सत्तार ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहा था. उसी वक्त घर में पेट्रोल का गंध आया और आग का धुंआ घर में फैलने लगा. सभी को घर में उठाने लगा. उसके बेटे मोहम्मद सबीर आग को देख बुझाने की कोशिश करने लगा जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गया. अपने पति को झूलसते देख उसकी पत्नी और बच्चे भी आग की लपेट मे आ गए जिससे सभी बुरी तरह झुलस गए.


झुलसने के बाद सभी का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम मे चल रहा है. मोहम्मद अब्दुल सत्तार ने बताया कि उसके पड़ोसी मोहम्मद शब्बीर से एक जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. उसी से हमेशा जमीन को लेकर विवाद होता रहता था. इसी कारण मोहम्मद शब्बीर ने घर में पेट्रोल छींट कर आग लगा दी. ताकि हम सभी की आग की चपेट में आने से मौत हो जाए. वहीं, इस घटना में इलाज चल रहे मोहम्मद अब्दुल सत्तार के बेटे मोहम्मद सबीर की मौत हो गई.


पुलिस ने क्या कहा?


एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि इलाज के दौरान मो. सबीर की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बलिया थाना के सत्ती चौड़ा मे हुई घटना की सूचना मिली है. इस संबंध में आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही पूरे घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Gaya News: कॉरिडोर से तीर्थ शहर गया का बदलेगा कायाकल्प, बजट में ऐलान पर स्थानीय बोले- बढ़ेगा पर्यटक उद्योग