बेगूसराय: छौराही थाना क्षेत्र के ऐजनी गांव में सोमवार को एक पति ने अपनी पत्नी को जहर देकर मार डाला. देर रात शव को अस्पताल लाया गया. मंगलवार की सुबह परिजनों को इसके बारे में जानकारी हुई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित राम प्रसाद साह को उसकी पत्नी मीरा देवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके घर के अन्य सदस्य फरार भी हैं. इस हत्या को लेकर महिला की बेटी ने राज खोला है. घटना के पीछे की वजह भी बताई है.
क्या है पूरा मामला?
राम प्रसाद साह नशा करता था. अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई भी करता था. चांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव के रहने वाले नारायण साह की पुत्री मीरा से उसकी शादी हुई थी. घटना को लेकर महिला की पुत्री अमृता कुमारी ने बताया कि उसके पिता को नशा और जुआ खेलने की लत है. इसी आदतों के कारण अब तक उन्होंने 15 कट्ठा जमीन बेच दी है. अब पिता ने घर की जमीन के नाम पर किसी से 54 हजार रुपये एडवांस लिए थे. इसको लेकर उसकी मां और पिता में विवाद चल रहा था.
यह भी पढ़ें- Supaul News: विवाद के बाद पत्नी गई पड़ोसी के घर, पति पहुंचा तो पड़ोसियों से हुई बहस, 5 लोगों ने मिलकर उसे ही मार डाला
सोमवार को पति ने की थी पत्नी की पिटाई
अमृता ने कहा कि सोमवार को भी पिता ने उसकी मां के साथ नशे की हालत में मारपीट की थी. कोचिंग का समय होते ही वह पढ़ने के लिए चली गई. वह वापस घर आई तो उसकी मम्मी उल्टी कर रही थी. उसने पिता को इसके बारे में बताया तो उन्होंने कुछ नहीं सुना. आनन-फानन में मां को इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के यहां ले गए. स्थिति को गंभीर देख स्थानीय डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय पहुंचने के पहले ही उसकी मां ने दम तोड़ दिया. महिला के मायके वालों के साथ-साथ पुत्री अमृता ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पति राम प्रसाद साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जहर खिलाकर हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- RCP Singh Comment: नीतीश खेल रहे अंतिम ओवर... आरसीपी सिंह का CM पर हमला, शिवानंद के बयान किया समर्थन