बेगूसराय: जिले में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने मंगलवार को तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख 21 हजार 551 रुपये की लूट की है. साथ ही अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के भी रुपए लूट लिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुल पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक में पहुंचे और सबसे पहले शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद लूट की इस घटना को अंजाम दिया. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है.


वहीं, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में तेघड़ा के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया की घटना की जांच की जा रही है. सभी अपराधी की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया जा रहा हैं. इसके बाद पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.


ये भी पढ़ें- OMG! प्रेमिका के 'ना' के बाद प्रेमी ने खून से रंग लिए हाथ, कहा- उसने किसी और के लिए मेरे साथ की बेवफाई


क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक


इधर, तेघड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक रामानुज ने बताया कि हमलोग अन्य दिनों के भांति अपने कार्यलय में बैठकर काम निपटा रहे थे. इसी बीच करीब पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुसकर सभी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिए और लूट पाट शुरू कर दी, जिसमें दो अपराधी मेरे केबिन में घुसकर मुझे बंधक बना लिए और हथियार के दम पर बैंक का सारा कैश निकालकर अपने साथ ले गए. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.


बेगूसराय जिले में बेखौफ हुए अपराधी


गौरतलब है कि हाल के दिनों में बेगूसराय जिले में लूट, हत्या जैसे बड़ी वारदातों के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. इसपर स्थानीय लोगों का कहना है कि बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ मामले की जांच करती है.


ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: मथुरा में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को पुलिस ने आधे घंटे तक थाने में बिठाया, जानें वजह