बेगूसराय: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (Rajya Sabha MP Rakesh Sinha) ने सोमवार को बेगूसराय जिले के बलिया अनुमंडल क्षेत्र में गंगा नदी के कटाव प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण भी किया. इस दौरान विभागीय स्तर पर किए जा रहे कटाव निरोधी कार्य के प्रति सांसद राकेश सिन्हा ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि समय रहते जिला प्रशासन के द्वारा कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया है. इसके कारण अब ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार फिर से यहां के किसानों को कटाव का दंश झेलना पड़ेगा. सांसद ने इसके स्थाई समाधान के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखने की बात कही है.
दरअसल, बेगूसराय जिले के बलिया अनुमंडल के दियारा क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर 750 मीटर में कटाव निरोधी कार्य करने के लिए विभाग के द्वारा अनुज्ञप्ति जारी की गई थी. इसको लेकर काम भी शुरू किया गया था, लेकिन जो भी कटाव निरोधी कार्य किया गया वह बारिश एवं गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से गंगा में ही विलीन हो गया. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि तकरीबन दो किलोमीटर में भीषण कटाव हो रहा है, जबकि विभाग के द्वारा मात्र 750 मीटर में ही निरोधी कार्य शुरू किया गया था. वह भी सिर्फ खानापूर्ति करने जैसी ही बात थी.
सांसद ने किसानों के उत्थान के संकल्प दोहराया
इस दौरान सांसद राकेश सिन्हा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जिम्मेदार पदाधिकारी को फोन कर अविलंब कटाव निरोधी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के उत्थान के लिए संकल्पित हैं. ऐसे में कटाव की वजह से प्रत्येक वर्ष किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि गंगा नदी में विलीन हो रही है, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. राकेश सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कटाव निरोधी कार्य एवं स्थाई निदान करने की मांग की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री राम सूरत राय पर तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- 17 साल से राजस्व व भूमि सुधार विभाग पर BJP का कब्जा