Begusarai News: बेगूसराय में दो सौ से अधिक बच्चे दबंगों के डर से स्कूल में हैं कैद, गाली-गलौज के साथ करते हैं परेशान
Bihar School News: बेगूसराय के एक स्कूल में विगत एक सप्ताह से दहशत का माहौल बना हुआ है. दबंगों के डर से बच्चे अपने अविभावक से भी नहीं मिल पा रहे हैं.
Begusarai News: बेगूसराय के एक स्कूल में दबंगों की वहज से बच्चों की पढ़ाई अधर में लटकता दिख रहा है. मामला बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव का है जहां कई सालों से स्कूल चलाया जा रहा है. इस स्कूल में करीब 700 से अधिक बच्चे अपने को भविष्य संवारने के लिए पठन-पाठन कर रहे हैं. विगत एक सप्ताह से यहां शिक्षा कार्य वंचित है. वहीं, करीब दो सौ से अधिक बच्चे स्कूल के आवासीय परिसर मे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं. ये बच्चे करीब एक सप्ताह से अपने अविभावक से मिलने के लिए भी तरस रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दबंगों ने स्कूल आने जाने वाले रास्ते को जेसीबी से गड्ढा कर दिया है. इसके अलावे मुख्य सड़क से स्कूल जाने वाली अप्रोच सड़क पर भी गहरा गड्ढा कर दिया गया है. स्कूल के गेट को भी जाम कर दिया गया है जिससे बच्चे कैदी की तरह स्कूल परिसर मे रहने को मजबूर हैं. इसके साथ ही इस रास्ते पर नल योजना के पाइप को भी दबंगों ने जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
बच्चों ने सुनाई अपनी पीड़ा
स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि विगत करीब तीन महीने से कुछ गांव के दबंग आते हैं जो कमरे की खिड़की पर आकर डंडे चलाते हैं और अभद्र आवाज में गाली गलौज करते हैं जिससे हम लोगों को डर लगता है. डर के कारण से रूम से नहीं निकल पाते हैं ना ही हमलोग बाथरूम ही जा पाते हैं. कई छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल के छात्रा के रूम की खिड़की के समीप शाम के समय एक दर्जन की संख्या में कुछ लोग आते हैं और गलत शब्द का प्रयोग करते हैं. लड़कियों पर टिप्पणी करते हैं.
क्या कहता है स्कूल प्रशासन?
स्कूल के निदेशक मुरारी कुमार और स्कूल के कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीने से गांव के ही कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति स्कूल में आकर स्कूल को बंद करने की धमकी देते रहते हैं और रंगदारी की मांग करते रहते हैं. मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. शाम के समय हॉस्टल के कमरे के समीप जाकर छात्र और छात्रा को भी गाली देते हैं, जिससे सभी नौनिहाल का भविष्य अंधकारमय होने जा रहा है.
वहीं, गांव के सरपंच ने बताया कि गांव ही नहीं इस प्रखंड का सबसे बेहतरीन व्यवस्था वाली यह स्कूल है जहां कुछ दिनों से दबंगों ने पठन-पठान की व्यवस्था ध्वस्त करने के उदेश्य से कभी सड़क में गड्ढा कर देते हैं तो कभी बच्चे के साथ गलत व्यवहार करते हैं.
क्या कहती है पुलिस?
वहीं, बलिया के एसडीपीओ नेहा कुमारी से जब इस संबंध मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध मे अभी अभी जानकारी मिली है कि समस्तीपुर गांव मे एक विद्यालय की सड़क मार्ग में गड्ढा कर दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनपर करवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Salman Khurshid Row: 'कांग्रेस को पाकिस्तान...', सलमान खुर्शीद के बयान बिहार में बवाल, BJP-JDU का आया रिएक्शन