बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े की एक साथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना दिवाली के दिन सोमवार की है. रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर पूर्व की दिशा में रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने एक प्रेमी जोड़े का शव देखा. शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में ये बात आग की तरह फैल गई. लड़की की सरपंच मां पर हत्या का आरोप लगा है. इधर, मां इसे आत्महत्या बता रही. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.


सरपंच की बेटी और उसके प्रेमी का है शव


रेलवे ट्रैक पर मिले शव की पहचान लाखो थाना के राजापुर डुमरी 25 वर्षीय राम नुनु और युवती की पहचान लाखो थाना के ही अयोध्या बारी सरपंच की पुत्री रुपम कुमारी के रूप मे हुई है. बताया जाता है कि मृतक राम नुनु पासवान सरपंच के यहां ड्राइवर के रूप में कई सालों से काम करता था. इधर, जब युवती के माता-पिता को उसके प्यार के संबंध की जानकारी मिली तो लड़के को नौकरी से हटा दिया. युवक को हटाने के बावजूद भी दोनों में किसी न किसी तरह मुलाकात होती रही और प्रेम पनपता रहा.


ऑनर किलिंग का हो सकता मामला


प्रेमी जोड़े के संबंध और मौत पर ग्रामीण भी युवती के माता पिता को भला बुरा कह रहे. ग्रामीणों का कहना है कि युवती की मां सरपंच हैं तो उसे अपनी इज्जत और गरिमा प्यारी थी. पहले जोड़े को समझाया. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो मारने की प्लानिंग कर ली होगी. बताया कि बीती रात युवक को उसके घर से सरपंच ने बुलाया और कहा कि ट्रैक्टर पर बालू लोड है. उसे जाकर खाली करवा दो. राम नुनु अपने घर से बालू अनलोड करने निकला लेकिन, सरपंच सहित अन्य लोगों ने उसकी पिटाई करके हत्या करवा दी.


लोगों ने सड़क जाम करके किया जमकर हंगामा


हत्या की खबर सुनकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर शव रखकर एन एच को जाम किया. जमकर हंगामा मचाने लगे. हंगामा शांत करने के लिए पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी तो उनको आक्रोशित लोगों का विरोध झेलना पड़ा. इधर, हत्या के बाद लोगों को आक्रोशित होते देख युवती के माता पिता ने लाखो थाना जाकर आत्म समर्पण कर दिया है.


थानाध्यक्ष ने कहा जांच के बाद मामला होगा साफ


प्रेमी युगल के शव मिलने की सूचना पर लाखो थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रहे थे. ग्रामीणों के विरोध में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि थानाध्यक्ष प्रमोद ने कहा कि युवती के माता पिता पर आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस दोनों को अपने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करेगी. उसके बाद ही घटना कि विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.


मां बोली कि दोनों ने की है आत्महत्या


इधर, युवती कि मां अनीता देवी ने बताया कि इस हत्या से हमलोगों का कोई लेना देना नहीं है. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी हमें मिली. इसके बाद रामनुनु को अपने यहां से काम से हटा दिया. दोनों ने कल बात करने के बाद आत्महत्या कर ली.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: सीवान में बदमाश बेखौफ, युवक की गोली मारकर हत्या, दिवाली की रात बाइक से लौट रहा था घर