Bihar News: क्या भगवान हनुमान मुसलमान थे? और क्या भगवान रामचंद्र ने हनुमान को नमाज पढ़ने की शिक्षा दी थी. बेगूसराय के शिक्षक ने ऐसी शिक्षा बच्चों को दी है. बेगूसराय जिले के बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर के एक शिक्षक ने भगवान हनुमान की अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा किया है. जियाउद्दीन नाम के शिक्षक का कहना है कि भगवान हनुमान शुरू से ही नमाज पढ़ते थे और वह जाति के मुसलमान थे. आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन ने कक्षा सप्तम में यह बच्चों को पढ़ाया है.


वहीं, इस बात को जब छात्रों ने अपने अभिभावकों को बताया तो उनके परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने विद्यालय जाकर हंगामा किया. हंगामा के बाद शिक्षक ने अपनी बात पर लोगों से माफी मांगी. इस बात को लेकर बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला प्रशासन से उस शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, पूरा मामला बछवारा प्रखंड के कद्राबाद हरिपुर मध्य विद्यालय का है. विद्यालय के जियाउद्दीन नामक शिक्षक ने हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान राम और हनुमान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. विद्यालय के छात्रों ने बताया कि वर्ग सप्तम में जीके और ग्रामर की पढ़ाई के दौरान हनुमान एवं भगवान राम पर शिक्षक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 


सांसद गिरिराज सिंह ने की कार्रवाई की मांग


विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी आरोपी शिक्षक जियाउद्दीन की माफी मांगने की बात बताई. वहीं, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों पर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि ये सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Shivdeep Lande Transfer: IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा अस्वीकार, हुआ ट्रांसफर, पुलिस ट्रेनिंग के बने आईजी