बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले के मंडल कारा में बंद दो विचाराधीन कैदियों की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. इस मामले में दोनों कैदियों के परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है. मृतकों के परिजनों का कहना है कि राजेश सिंह और रामप्रवेश सिंह लंबे समय से बीमार थे लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. इधर, जेल प्रशासन ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. 


बेगूसराय के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर निवासी राजेश सिंह 2019 से ही हत्या के मामले में जेल में बंद था. तीन दिन पहले उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं तेघड़ा थाना क्षेत्र मधुरापुर पुवारी टोला निवासी रामप्रवेश सिंह पिछले दो महीने से शराब मामले में जेल में बंद था. उसे भी तीन दिन पहले ही तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजन का कहना है कि यहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा लेकिन जेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मुकेश सहनी बोले- मंत्री पद से नहीं दूंगा इस्तीफा, CM नीतीश कुमार तय करें, BJP को लेकर कही बड़ी बात


रामप्रवेश सिंह के परिजन ने कहा कि जब वे सदर अस्पताल पहुंचे तो यहां दवाई की कमी थी. दवा भी बाहर से लाना पड़ता था. वार्ड में किसी परिजन को रहने नहीं दिया जाता था. वहीं जमीन विवाद में हत्या के मामले में करीब ढाई साल से जेल में बंद राजेश सिंह के परिजन ने भी जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
 
मेडिकल बोर्ड और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम की तैयारी
फिलहाल दोनों कैदी की मौत कैसे हुई है इसपर कोई बयान नहीं दे रहा है. जिला प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल प्रशासन को मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया गया है. एक दंडाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है. पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि दोनों कैदी के मौत किस कारण हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar By Election 2022: बोचहां विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, उप चुनाव के लिए तरुण चौधरी को दिया टिकट