बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बाइक सवार दो युवकों ने मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों को गोली मार दी है. इसमें से एक शख्स की मौत भी हो गई है. सभी घायलों का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. पहली घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना की है. यहां बाइक सवार दोनों साइकों शूटर्स ने तीन राहगीरों को गोली मार दी. एक घायल शख्स किसी निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मी है.
दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधारपुर के समीप की है. यहां एनएच-28 पर दीपक कुमार और विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी गई. प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक बाइक पर दो युवक सवार दिख रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सभी घायलों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है. बाकी ऐसे ही अन्य लोगों को अलग-अलग इलाके में गोली मारी गई है.
मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
इधर, घटना के बाद जिस शख्स की मौत हुई है उसके परिजनों ने रात में जमकर बवाल किया. शव को सड़क पर रखा दिया और हंगामा करने लगे. एनएच-28 पर शव को रखकर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है. इलाज के दौरान शख्स की मौत हुई है.
सभी थानों को किया गया अलर्ट
इस मामले में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है. अब तक करीब 11 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है. एक व्यक्ति की मौत हुई है. एसपी ने कहा सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. जिले में नाकाबंदी भी की गई है.
कौन हैं गोली मारने वाले युवक?
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह तो साफ हो गया है कि एक बाइक पर दो युवक सवार थे लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है. कुछ लोगों का कहना है वे दोनों गोलीबारी करते हुए बछवाड़ा होते हुए मोकामा की ओर चले गए. वहीं कुछ लोगों का कहना है युवक चकिया से गोलीबारी करते हुए बछवाड़ा की ओर गए हैं. सीसीटीवी और अन्य बिंदुओं को देखते हुए इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar VTR: बाघ के हमले से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने हरनाटांड़ वन क्षेत्र का किया घेराव, दहशत में ग्रामीण