Begusarai Firing: बिहार के बेगूसराय में बुधवार (08 जनवरी, 2025) की अल सुबह चिमनी भट्ठा पर हुई फायरिंग में गोली लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव स्थित ईंट भट्टे की है. मजदूर अपना काम कर रहे थे इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. चर्चा है कुछ अन्य मजदूरों को भी गोली लगी है. हालांकि पुलिस की ओर से सिर्फ एक मौत की पुष्टि की गई है.


झारखंड का रहने वाला था मजदूर


इस गोलीबारी की घटना में जिस मजदूर की मौत हुई है वो झारखंड के गुमला का रहने वाला लक्ष्मण उरांव था. उसकी उम्र 22 साल के आसपास बताई गई है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. आपसी वर्चस्व में यह गोलीबारी हुई है. बताया जाता है कि ईंट भट्टा आको सिंह नाम के व्यक्ति का है. इस पर एक व्यक्ति अपना दावा करता है. उसी ने गोलीबारी की है. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. इस तरह वह कब्जा जमाने की कोशिश करता है.


हर एंगल से पुलिस ने शुरू की जांच


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. जिले के एसपी मनीष कुमार और एसडीपीओ कुंदन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ  कुंदन कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसकी मौत हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन


उधर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में टीम जांच करेगी. जल्द अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में तेंदुआ का आतंक, घर में घुसकर बैठा, वन कर्मी समेत 4 लोग हो गए घायल