बेगूसराय: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी माने जाने वाले पूर्व मुखिया नगीना यादव (Nagina Yadav) की शुक्रवार (21 अप्रैल) की देर रात मौत हो गई. शुक्रवार को दिन में बिहार विधानसभा प्राकल्लन समिति के सभापति सह आरजेडी के वरीय नेता भाई वीरेंद्र का बखरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम था. दिन में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देर रात नगीना यादव अपने घर वापस हो रहे थे. कहा जा रहा है कि सड़क हादसे में उनकी मौत हुई है.


घटना के संबंध में बताया जा रहा कि शुक्रवार की देर रात जिले में कई जगहों पर मौसम खराब हुआ था. अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. नगीना यादव रात में ही लौट रहे थे. कहा जा रहा है तेज हवा के चलते बाइक से नियंत्रण खो दिया होगा और ये सड़क किनारे गिर गए. घटना के कुछ ही देर बाद डंडारी थाने की पुलिस इन्हें बलिया अस्पताल में भर्ती करवाया. परिजनों को सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचकर इन्हें बेहतर इलाज के लिए लेकर बेगूसराय जा रहे थी कि रास्ते में ही मौत हो गई.


उच्चस्तरीय जांच की मांग


हालांकि परिजनों ने निजी अस्पताल तक पहुंचा दिया था. चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया. नगीना यादव शाहपुर पंचायत के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे. वह मुखिया भी रह चुके हैं. इधर नगीना यादव के भतीजे मुकेश कुमार ने कहा कि किसी हादसे में उनके चाचा की मौत नहीं हुई है. संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है, इसलिए इसकी जांच उच्चस्तरीय होनी चाहिए.


वहीं दूसरी ओर पुलिस सड़क हादसे में मौत की वजह मान रही है. डंडारी थानाध्यक्ष के अनुसार उन्हें पांच बजे सुबह जानकारी मिली थी कि गड्ढे में कोई युवक बाइक से दबा है. पुलिस गई तो बाइक के नीचे से निकाला. शख्स ने परिचय भी दिया. तत्काल एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया. हालांकि उनकी मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें- नीतीश की पार्टी डूबने वाली है! उपेंद्र कुशवाहा बोले- JDU के कई नेता BJP या मेरे संपर्क में, कब होगी टूट यह भी बताया