बेगूसराय: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित कायाकल्प कार्यक्रम में बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल ने 38 जिलों के सदर अस्पतालों में पहला स्थान पाया है. वहीं, भागलपुर सदर अस्पताल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. बता दें कि कायाकल्प कार्यक्रम में गुणवत्ता के आधार पर बेगूसराय सदर अस्पताल को 91.98 अंक प्राप्त हुए हैं. कार्यक्रम में फर्स्ट आने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है. वहीं, सराहना पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये की राशि अतिरिक्त अस्पतालों को दी जाती है.


हर मामले में अवल्ल है सदर अस्पताल 


बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दिए जाने वाले इस इनाम से बेगूसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने का काम किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी. बता दें कि सदर अस्पताल हर मामले में अवल्ल है. वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड कोरोना काल में मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. बेगूसराय डीएस आनंद शर्मा ने बताया कि डॉक्टरों की मेहनत से लगातार बेगूसराय सदर अस्पताल सुविधाओं के क्षेत्र में नए-नए आयाम गढ़ रहा है. यही वजह है कि बेगूसराय सदर अस्पताल लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है.


इधर, बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में योग्य डॉक्टरों द्वारा मरीजों सेवा की जा रही है. इसी वजह से स्वास्थ्य समिति की ओर से उन्हें यह पुरस्कार मिला है. इसके लिए सदर अस्पताल प्रबंधन बधाई के पात्र हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहारः लॉकडाउन के नियमों को युवाओं ने तोड़ा तो पुलिस ने सड़क पर कराई कसरत, दूल्हा-दुल्हन से जुर्माना


पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सेनारी नरसंहार के 13 दोषियों को किया बरी, तुरंत रिहा करने का आदेश