Begusarai News: बेगूसराय में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, कहा- चार बेटियों के बाद बेटा नहीं होने से नाराज था
Husband Killed Wife in Begusarai: महिला का पति मो. वसीम शराब के नशे में मारपीट करता था. पूरा मामला मुरादपुर गांव का है. पति को हिरासत में लिया गया है.
![Begusarai News: बेगूसराय में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, कहा- चार बेटियों के बाद बेटा नहीं होने से नाराज था Begusarai Woman Died Husband Accused of Murder Said He Was Angry For not Having Son ann Begusarai News: बेगूसराय में महिला की मौत, पति पर हत्या का आरोप, कहा- चार बेटियों के बाद बेटा नहीं होने से नाराज था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/55e56013518472505c54ac331312e42c1687851236663584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेगूसराय: बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बीते सोमवार (26 जून) की रात एक महिला की मौत हो गई. महिला के पति पर हत्या करने का आरोप लगा है. बीते गुरुवार (29 जून) को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद अब ये मामला सामने आया है. महिला की पहचान मुरादपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद वसीम की पत्नी रुखसाना खातून के रूप में की गई है. पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
महिला के भाई मोहम्मद इरशाद का कहना है कि करीब 10 साल पहले बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद वसीम के साथ उसकी बहन की शादी हुई थी. चार बेटियां हैं. बेटा नहीं होने के चलते मो. वसीम उसकी बहन के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था. घर में शराब पीकर रोज हंगामा करता था. बहन ने कई बार इसका विरोध भी किया. विरोध करने पर लगातार प्रताड़ित किया जाता था. सोमवार की रात वह शराब के नशे में आया और अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
गांव वालों ने दी मायके वालों को सूचना
इरशाद ने बताया कि हत्या के बाद घर में ही शव को छोड़ दिया गया था. गांव के लोगों ने फोन कर इसके बारे में बताया. जब वे लोग पहुंचे तो रुखसाना की मौत हो गई थी. उन लोगों ने इसकी सूचना बीरपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर बीरपुर थाने की पुलिस पहुंची. हालांकि गुरुवार को जाकर शव का पोस्टमार्टम हुआ.
आरोपित पति को हिरासत में लिया गया
इस मामले में बीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया है कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)