Begusarai Crime News: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार (14 मार्च) देर शाम की घटना है. बदमाशों ने सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के ढाला के पास इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है. उसकी उम्र करीब 25 साल के आसपास है.
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सौरभ बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में सौरभ को चार से पांच गोली लगने की खबर है. वह किसी काम से निकला था. कुछ देर बाद ही घर वालों को सूचना मिली कि सौरभ को किसी ने गोली मार दी है.
एक साल पहले चचेरे भाई की हुई थी हत्या
गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पूर्व भी सौरभ के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
तीन एंगल से हो रही है जांच
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सौरभ का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वो शराब का भी धंधा करता था. वो जेल से हाल ही में निकला था. आर्म्स एक्ट में उसे जेल भेजा गया था. पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई है कि वो किसी महिला से चैट करता था. जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था. इन तीनों एंगल से जांच हो रही है.
एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि हत्या किस वजह से हुई है जांच की जा रही है. हत्या शराब को लेकर हुई है या फिर महिला के साथ चैटिंग को लेकर कोई विवाद हुआ है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: यूपी के विधायक के रिश्तेदार को बिहार में मारी गोली, मुजफ्फरपुर की घटना, मचा हड़कंप