Bihar Crime: सड़क किनारे मिली महिला की सिर कटी लाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुलिस को दी सूचना
परसबिगहा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पता किया जा रहा है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रोजाना मारपीट व हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में जिले के परस बिगहा थाना के लक्षुबिगहा में निर्माणधीन बाईपास के समीप शनिवार को अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है, जैसे किसी ने महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की है.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने सुबह शव देखकर इसकी सूचना पुलिस दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लिया और मामले की जांच में जुट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी निर्माणाधीन बाईपास के समीप अज्ञात महिला का शव देखा. शव की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है और सबूत छुपाने के उद्देश्य से शव को लक्षुबिगहा बाईपास के समीप फेंका गया है.
जवान की पत्नी की कर दी गई थी हत्या
बताते चलें कि जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र में बीते 15 दिनों के अंदर दो महिलाओं की हत्या से लोगों में दहशत व्याप्त है. परसबिगहा थाना के छोटकी चैनपुरा गांव के समीप 30 अक्टूबर की सुबह एक विवाहित महिला की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया गया था, जिसका अभी तक उद्भेदन नहीं हुआ है. इसी बीच शनिवार को फिर एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इधर, परसबिगहा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पता किया जा रहा है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें -
Rintu Singh Murder Case: परिजनों ने CM नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में जमकर की तोड़फोड़