Bengal Violence: हावड़ा हिंसा का आरोपी मुंगेर में धराया, पिस्टल के साथ वायरल हुआ था वीडियो, पहुंची थी बंगाल पुलिस
Bihar News: बंगाल हिंसा मामले में एक आरोपी बिहार के मुंगेर में छुपा हुआ था, उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार और बंगाल की पुलिस ने सयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
मुंगेर: बंगाल में 30 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा (Bengal Violence) की घटना हुई थी. इसमें 20 वर्षीय युवक का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर मंगलवार को बंगाल पुलिस ने उसे मुंगेर से गिरफ्तार किया है. युवक कि पहचान हावड़ा निवासी राज कुमार साह के पुत्र सुमित साह के रूप में हुई है. हिंसा के बाद वह भाग कर मुंगेर में एक परिचित के यहां ठहरा हुआ था. बंगाल पुलिस (Bengal Police) को इस बात की सूचना मिली, जिसके बाद बंगाल पुलिस की सात सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची. सुमित साह को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर मोहल्ला से बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुमित मूल रूप से बंगाल का निवासी है.
सुमित दो दिन पहले आया था मुंगेर
बता दें कि रामनवमी के दिन हुई हिंसा की घटना में सुमित साह का पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने का बाद से पुलिस सुमित की तलाश में जुटी हुई थी, जिसके बाद आज मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत से कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रवीण त्रिपाठी की सात सदस्यीय टीम द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है. बंगलवा में सुमित साह अपने चचेरे भाई के यहां एक लॉज में छुपा हुआ था. सुमित बंगाल से दो दिन पूर्व ही मुंगेर आया था. पश्चिम बंगाल की पुलिस मेडिकल जांच कराकर सुमित को कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद पुलिस उसे बंगाल लेकर चली जाएगी.
पुलिस कर रही है पूछताछ
मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. दंगा में सुमित साह का पिस्टल लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, उसी निशानदेही पर बंगाल पुलिस मुंगेर पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी की है. बंगाल पुलिस और मुंगेर पुलिस दोनों सुमित से पूछताछ कर रही है. बंगाल पुलिस मुंगेर कोर्ट में सीजीएम के समक्ष पेश कर अपने साथ बंगाल ले जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kishanganj Murder: बिहार के किशनगंज में 2 इंच जमीन के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच