Bettiah Accident: बेतिया में छात्राओं को बोलेरो ने रौंदा, एक लड़की को 20 फीट तक घसीटा, LIVE VIDEO देख रह जाएंगे दंग
Bettiah Road Accident: लौरिया पराऊ टोला बसवरिया की सात लड़कियां साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी. बोलेरो का चालक शादी में शामिल होकर लौट रहा था. गाड़ी में कुछ बाराती भी थे.
बेतिया: बगहा-बेतिया एनएच-727 पर लौरिया के पास मंगलवार (6 जून) की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल से कोचिंग जा रही छात्राओं को पीछे से रौंद दिया. हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है. हादसे में सात लड़कियां जख्मी हुई हैं. छात्राओं के अलावा एक और शख्स जख्मी हुआ है. घायल सभी लड़कियों का लौरिया पीएचसी में इलाज कराया गया. इसके बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां सबका इलाज चल रहा है.
घटना के बाद लोगों ने बताया कि बोलेरो चालक शादी से लौट रहा था. अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चालक ने कोचिंग जा रही छात्राओं को रौंद दिया. पहले एक छात्रा को पीछे से चालक ने टक्कर मारी और फिर आगे जा रही छात्राओं को रौंद दिया. इस हादसे में सड़क पर पैदल जा रहा एक व्यक्ति भी हल्का चपेट में आ गया. पहली छात्रा को टक्कर मारने के बाद करीब 20 फीट तक बोनट पर घसीटता हुआ चालक ले जाता है और फिर बाकी छात्राओं को धक्का मारते हुए आगे बढ़ जाता है.
घटना के बाद जुटे आसपास के लोग
सुबह-सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद आसपास के लोग भी जुट गए. आनन-फानन में सभी घायलों को लौरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया. यहां से सभी को बेतिया रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दो डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.
इस पूरे मामले में लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश महतो ने बताया कि बोलेरो गाड़ी बाराती को लेकर लौट रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है. घायल होने वालों में संध्या कुमारी, अंतिमा कुमारी, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, छोटी कुमारी, पूजा कुमारी, रूपेश कुमार शामिल हैं. घटना के बाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Banka Road Accident: बांका में सड़क हादसा, पिकअप वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी